हम इंतजार करते हैं
कभी कोई अनजाना
अपना हो जाता है.
कभी किसी से
प्यार हो जाता है.
ये जरूरी नहीं
कि जो खुशी दे
उसी से प्यार हो.
दिल तोडने वाले से भी
प्यार हो जाता है.
जिन्दगी हर कदम पर
इम्तिहान लेती है,
तन्हाई हर मोड पर
धोखा देती है.
फिर भी हम
जिन्दगी से प्यार करते हैं
क्यूंकि हम किसी का
इंतजार करते हैं.
कुछ दोस्तों का
हां दोस्तों का
इंतजार करते हैं.
अपना हो जाता है.
कभी किसी से
प्यार हो जाता है.
ये जरूरी नहीं
कि जो खुशी दे
उसी से प्यार हो.
दिल तोडने वाले से भी
प्यार हो जाता है.
जिन्दगी हर कदम पर
इम्तिहान लेती है,
तन्हाई हर मोड पर
धोखा देती है.
फिर भी हम
जिन्दगी से प्यार करते हैं
क्यूंकि हम किसी का
इंतजार करते हैं.
कुछ दोस्तों का
हां दोस्तों का
इंतजार करते हैं.
3 Comments:
At 8:59 am, July 08, 2009, डा0 हेमंत कुमार ♠ Dr Hemant Kumar said…
तन्हाई हर मोड पर
धोखा देती है.
फिर भी हम
जिन्दगी से प्यार करते हैं
क्यूंकि हम किसी का
इंतजार करते हैं.
कुछ दोस्तों का
हां दोस्तों का
इंतजार करते हैं.
Sanjeev ji,
kavitayen to aapakee achchhee hain.
achchhaa likh sakate hain ap .koshish karate rahiye.lekin ye samajh men naheen aaya ki kuchh kavitayen roman men kuchh hindi(dev nagaree men)....aisa kyon?
shubhkamanaon ke sath.
Hemant Kumar
At 10:14 am, July 08, 2009, Anonymous said…
दोस्तों का इंतजार तो हमेशा रहता ही है. ताउम्र. अच्छा लिखा है आपने.
- शेखर, पटना
At 9:58 am, August 19, 2009, APNA GHAR said…
intjar to hame rahega sanjeev ji kyo ki hum kavita se pyar karte he
Post a Comment
<< Home